//
भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) निर्धारण के संदर्भ में निम्नलिखित बिन्दुओं पर विचार कीजिये:
1. यह मूल्य कृषि मूल्य एवं लागत आयोग(CACP) द्वारा निर्धारित एवं घोषित किये जाते हैं। 2. CACP की स्थापना 1965 में कृषि मूल्य आयोग के रूप में की गयी थी, 1985 में इसका नाम CACP कर दिया गया।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) के सन्दर्भ में निम्नलिखित बिन्दुओं पर विचार कीजिये:
1- मांग-पूर्ति के रुझान
2- कृषि आयातक वस्तुओं के मूल्य
3- किसानों की विभिन्न प्रकार की कृषि लागत
MSP के आकलन में CACP उपरोक्त में में किस/किन कारक/कारकों को आधार बनाती है?
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 1 और 3
(c)केवल 2 और 3
(d)उपर्युक्त सभी
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a)केवल 1 तथा 2
(b)केवल 1 तथा 3
(c)केवल 2 तथा 3
(d)1, 2 तथा 3
गन्ना नियंत्रण आदेश के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(d)न तो 1 न ही 2
एमएसपी निर्धारण की पद्धति के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?
(a)केवल एक
(b)केवल दो
(c)सभी तीन
(d)कोई भी नहीं
शांता कुमार समिति के अनुसार, केवल 6% किसान ही एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) से लाभान्वित हो रहे हैं। निम्नलिखित में से कौन सी समस्या इस स्थिति का प्रमुख कारण है?
(a)अधिशेष उत्पादन वाले राज्यों में एमएसपी का लाभ न मिलना
(b)फसल प्रतिरूप में विकृति
(c)सभी फसलों की असीमित खरीद न होना
(d)मुद्रास्फीति का बढ़ना
एमएसपी को कानूनी दर्जा देने के पक्ष और विपक्ष में उठाए गए तर्कों को ध्यान में रखते हुए, निम्नलिखित में से कौन सा समाधान इस मुद्दे का प्रभावी समाधान हो सकता है?
(a)सभी फसलों के लिए गारंटीकृत कीमतों का निर्धारण
(b)कुछ फसलों के लिए सीमित अवधि के लिए गारंटी देना
(c) किसानों को केवल धान और गेहूं के लिए एमएसपी देना
(d)सभी राज्यों में समान एमएसपी दर लागू करना
एमएसपी को कानूनी दर्जा देने के पक्ष में निम्नलिखित में से कौन सा तर्क सबसे अधिक उचित प्रतीत होता है?
(a)इससे किसानों को आय सुरक्षा और उचित प्रतिफल मिलेगा
(b)इससे केवल धान और गेहूं की खेती को बढ़ावा मिलेगा
(c)इससे कृषि में निवेश में कोई विशेष वृद्धि नहीं होगी
(d)इससे कृषि क्षेत्र में केवल सरकारी निवेश बढ़ेगा
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)क्या है? MSP को आंकलित करने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया को संक्षेप में समझाए| (150 शब्द )
न्यूनतम समर्थन मूल्य द्वारा निभाई गई भूमिका के बावजूद, इसके परिणामस्वरूप भारत में कृषि संबंधी नीति के लिए कुछ अनपेक्षित परिणाम सामने आए हैं। चर्चा कीजिए। (150 शब्द)